Friday 4 January 2013

बेलसंड दूरभाष केंद्र में ऊर्जा की कमी

बेलसंड। बेलसंड दूरभाष केन्द्र में ऊर्जा की कमी की वजह से भारतीय दूरसंचार निगम की मोबाइल सेवा हमेशा बाधित रहती है। दिन में जेनरेटर सेट के माध्यम से ऊर्जा प्राप्त होने पर सुबह से दस बजे रात तक अनुमंडल मुख्यालय के आसपास इसका नेटवर्क कार्य करता है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क अनुपलब्ध रहने के कारण मधकौल, भंडारी, जाफरपुर सौली, रूपौली, ओलीपुर, लोहासी, दमामी इत्यादि गांव के उपभोक्ता इससे त्रस्त है। इस संबंध में पूछे जाने पर बेलसंड दूरभाष केन्द्र के तकनीशियन सुरेन्द्र झा ने बताया कि इस दूरभाष केन्द्र की बैट्री पुराना होने के कारण खराब हो गई है। जिससे समस्या उत्पन्न होती है। बैट्री के बदले बिना इस समस्या से निजात संभव नहीं है। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र झा ने कहा कि इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मैं खुद बीएसएनएल का ग्राहक हूं। अगर ऐसा ही हाल रहा तो संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत करनी पड़ेगी।

No comments:

Post a Comment