Tuesday 8 January 2013

निर्माण की गति करें तीव्र

बेलसंड। बेलसंड छतौनी पथ में मनुषमारा नदी पर निर्माणाधीन पुल के निरीक्षण के दौरान बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता अरविन्द कुमार ने समय सीमा के अंदर पुल निर्माण पूरा होने का भरोसा दिलाया। बेलसंड विधायक सुनीता सिंह चौहान व किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने नगर पंचायत अध्यक्ष नागेन्द्र झा के साथ पुल निर्माण का निरीक्षण किया। विधायक ने निर्माणाधीन कार्य को देखा व लाइफ लाईन पुल के निर्माण की गति को तेज करने का निर्देश निगम के अभियंताओं को दिया। वरीय परियोजना अभियंता के साथ सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता भी मौके पर उपस्थित थे। ज्ञात हो कि इस स्थल पर 84 मीटर लंबा एवं 12 मीटर चौड़ा पुल का निर्माण करना है। चार स्पेन में पुल के निर्माण के लिए बेल फाउंडेशन का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। पूर्व में पुल के टूट कर नदी में गिर जाने के कारण बेल फाउंडेशन के लिए पुल को थोड़ा सा दक्षिण दिशा में हटाकर बनाया जा रहा है। निर्माण में खुशनंदन साह व सुरेन्द्र साह की जमीन का उपयोग करने की बात उठाई गयी। जमीन की पैमाइस के लिए अमीन राम सागर राय की सेवा ली गई। अमीन की नापी प्रतिवेदन के आलोक में पुल निर्माण कार्य में निजी जमीन परियोजना द्वारा अधिग्रहण की बात कही गई। अभियंता ने बताया कि डेनेज डिवीजन द्वारा भी जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है। इस कारण जमीन अधिग्रहण के बगैर कार्य की शंका उत्पन्न हो गई है। विधायक के निर्देश के आलोक में परियोजना अभियंता ने आवश्यकतानुसार जमीन अधिग्रहण करने का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment