Tuesday 8 January 2013

ठंड का कहर,चेयरमैन के आदेश पर अलाव का प्रबंध

बेलसंड। ठंड ने शनिवार को पारा एकाएक गिर गया। जिससे आम जन जीवन ठहर सा गया। चौराहों पर लोग ठंड से कांपते दिखाई दिए। दो तीन दिन से एकाएक ठंड बढ़ गई है। नगर पंचायत अपने स्तर से शहर के लगभग ग्यारह जगहों पर अलाव की व्यवस्था करेगी। ताकि ठंड से राहत दिलाई जा सके। नगर पंचायत के प्रवक्ता ने बताया कि पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है। हर जगह पर पचास किलो लकड़ी डलवाई जाएगी। इसके लिए संबंधित कर्मचारियों की टीम शाम तक सभी चयनित किए गए स्थानों पर जाकर अलाव लगाकर सूचित करेगी। इन जगहों पर जलेगा अलाव शहर के प्रमुख कदम चौक,रजिस्ट्री चौक, स्कूल रोड, पूरवारी मठ, गर्ल हाईस्कूल, मल्लाहटोली, बसौल घाट, बसौल गांव, बसौल चौक, सरैया, बेलसंड खुर्द, एसजीएस हाईस्कूल, चंदौल हाईस्कूल, छप्पनबीघा आदि तमाम जगहों पर अलाव जलाने का प्रबंध है। नगर पंचायत प्रवक्ता ने कहा कि पालिका अध्यक्ष के आदेश पर अस्पताल गेट के पास विशेष अलाव की व्यवस्था होगी ताकि मरीजों के परिजनों को कोई परेशानी ना हो। ऐसा पहली बार हुआ है कि नगर पंचायत में अलाव जलाने का प्रबंध हुआ है।
 'लोगों को ठंड से बचाने के लिए पहली बार शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। ठंड से लोगों को बचाने के लिए किसी तरह की कमी नही की जाएगी।
 नागेंद्र झा नगर पंचायत अध्यक्ष

No comments:

Post a Comment