Tuesday 8 January 2013

बेलसंड विधायक पति को छात्रों ने बंधक बनाया

बेलसंड। प्रखंड स्थित कस्तूरवा बालिका विद्यालय के छात्रओं ने मंगलवार को बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान को घंटो बंधक बनाए रखा। विद्यालयों में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ छात्रओं में गहरा आक्रोश था। क्षेत्र भ्रमण के दौरान राणा रणधीर सिंह चौहान मध्य विद्यालय ढांगर पहुंचे। जहां आक्रोशित छात्रओं ने उनको घेर लिया। छात्रओं ने नारेबाजी करते हुए विधायक पति पर समस्या का समाधान नहीं कराने का आरोप लगाया। छात्रओं का कहना था कि कई बार विधायक को विद्यालय के समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। परन्तु वे इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समङो। छात्रओं का आरोप था कि भोजन में गुणवत्ता का अभाव रहता है। इस कड़ाके के ठंड में पर्याप्त वस्त्रों की आपूर्ति भी नहीं की जा रही है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है। छात्रओं का कहना था कि विद्यालय में चाहरदीवारी नहीं होने से आसपास के मनचलों का जमावड़ा लगने से अपने को असुरक्षित महसूस करती है। इस बाबत विधायक पति ने विभागीय पदाधिकारियों पर ठिकरा फोरते कहा कि उनके द्वारा कई बार इस संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया गया है। बावजूद विभाग लापरवाह है। श्री सिंह ने छात्रओं को आश्वासन देते हुए कहा कि मानव संसाधन विभाग से वार्ता कर समस्या का शीघ्र निराकरण कराया जाएगा। श्री सिंह के आश्वासन के बाद छात्रओं का गुस्सा शांत हुआ और वे मुक्त हुए।

No comments:

Post a Comment