Saturday 5 January 2013

बेलसंड-चंदौली सड़क की बदहाली से परेशानी

बेलसंड। बेलसंड-चंदौली सड़क की बदहाली लोगों के लिए परेशानी का कारण बना है। पथ निर्माण विभाग की बेलसंड मीनापुर सड़क का यह भाग बाढ़ एवं बरसात के कारण काफी जर्जर हो चुका है। इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन जाने से सड़क का अस्तित्व समाप्त हो चुका है। गड्ढों की वजह से सड़क की पहचान कठिन हो गया है। इन सड़कों पर तीव्र गति से चलाने वाले आटो रिक्शा हमेशा दुर्घटना के शिकार होते रहते है। जर्जर सड़क और उस पर अनियंत्रित गति से आटो रिक्शा चलने के कारण पैदल चलने वालों को भी काफी कठिनाई होती है। खासकर बरसात के मौसम में जब गड्ढे पानी से भर जाते है, तब यात्रियों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस पथ में चंदौली तटबंध के बाद सड़क का निशान भी नहीं बचा है।

No comments:

Post a Comment