Thursday 10 January 2013

सरकार प्रायोजित योजनाओं की जानकारी ली

बेलसंड। जद यू नेता राणा रणधीर सिंह चौहान ने नगर पंचायत अध्यक्ष नागेन्द्र झा के साथ गुरूवार को इलाके के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर लोगों से सरकार प्रायोजित योजनाओं की जानकारी ली, वहीं लोगों की परेशानी सुनी। इस दौरान श्री चौहान ने भटौलिया महादलित टोला में लोगों से विकास योजनाओं की जानकारी ली। यहां 65 वर्षीय सोनफी राम की ठंड से हुई मौत की जानकारी मिलने पर श्री चौहान ने मृतक की विधवा को एक हजार रुपये की सहायता प्रदान की। उन्होंने मुखिया जय लाल पासवान को विधवा को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया। साथ ही उसके पारिवारिक लाभ योजना का आवेदन तैयार कराकर स्वीकृति के लिए आरटीपीएस में जमा करवाया। भ्रमण के दौरान लोगों ने वृद्धावस्था पेंशन व विधवा पेंशन न मिलने की शिकायत की। विमल देवी, विफिया देवी, माया देवी, मल भोगिया देवी, राजकली देवी, देववतिया देवी व शिव लखन राय आदि ने बताया कि बार - बार आवेदन के बाद भी उन्हें पेंशन का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने पीएचईडी द्वारा गाड़े गए चापाकलों का भी निरीक्षण किया। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर नए चापाकल का आश्वासन दिया। विधायक ने की अलाव की व्यवस्था अनुमंडल क्षेत्र में सर्द पछुआ हवा के कारण एक सप्ताह से शीतलहर का कहर जारी है। सर्द हवा के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बुधवार की रात तेज पछुआ हवा के साथ रुक-रुक कर हिमपात भी हुआ। हिमपात के कारण सूर्योदय के पूर्व आसमान बिल्कुल साफ था। खपरैल मकान की छतों के अलावा फूस की झोपड़ी पर एवं घास के ऊपर बर्फ के छोटे-छोटे कण चादर के समान फैले हुए थे। सूर्योदय के पश्चात गर्मी के कारण बर्फ के कण पिघल कर सुख गए। बुधवार को दिन भर सूर्य एवं बादल की आंख मिचौली एवं हवा के तेज रफ्तार के कारण कनकनी बनी रही। ठंड से राहत दिलाने के लिए विधायक सुनीता सिंह चौहान ने 15 क्विंटल अलाव पंचायतों के चौक-चौराहों पर गिराकर अलाव की व्यवस्था की। भयंकर शीतलहर के बावजूद अब तक प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं है।

No comments:

Post a Comment