Sunday 6 January 2013

हादसों में दस की मौत

उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर घायल हो गए। इसमें शिवहर में छह, मोतिहारी, मधुबनी, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर में एक-एक लोगों की मौत हुई है। बेलसंड। तरियानी थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में शनिवार की रात करीब एक बजे ट्रक पलटने से पांच मजदूरों की मौत तालाब में डूबने से हो गई, जबकि दर्जन भर घायल हो गए। घटना उस वक्त घटी जब आसपास के 32 मजदूर रोहतास जिले से धान की कटनी एवं दौनी कर मजदूरी में मिले करीब दो सौ क्विंटल धान ट्रक पर लेकर अपने गांव लौट रहे थे। सोनबरसा ग्रामीण सड़क पर जैसे ही ट्रक एक किलोमीटर गई, पटोरी देवी स्थान के पास तालाब में पलट गई। ट्रक में लदे धान के ऊपर बैठे सभी मजदूर पानी में जा गिरे। ऊपर से धान के बोरों से दब गए। घटना अर्धरात्रि की है। सूचना मिलने पर तरियानी थानाध्यक्ष संजय सिंह पहुंचे। इधर जिला मुख्यालय से डीएम अनिल कुमार, एसडीओ मो. वारिस खान, डीएसपी एसएम वकील अहमद सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे। गोताखोरों व ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद पांच शवों को निकाला गया। उनकी पहचान देवेन्द्र राय(32) पिता रघुनाथ राय, मनोज राम(30) पिता रामेश्वर राम, संजय राम(30) पिता चरितर राम, विजय सहनी(33) पिता जनक सहनी सभी सोनबरसा निवासी एवं नरेश सहनी(28) पिता जवाहर सहनी ग्राम औरा के रूप में हुई। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया गया है। डीएम ने दुर्घटना स्थल पर जेसीबी मशीन व क्रेन भी बुलाया, जिसकी मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक यूपी एआर-1735 को निकाला गया। घटना में रोहतास से साथ आए किसान संतोष तिवारी, गुड्डू तिवारी, बीपी सिंह, मंडल पासवान के साथ मजदूर बिकाऊ कुमार, जयमंगल राम, हरिनंदन राम, दिनेश पासवान, सोमनाथ राय, परीक्षण राम, संजीव राम आदि घायल हुए हैं जो निजी तौर पर इलाज करवा रहे हैं। जबकि ट्रक चालक एवं खलासी फरार है। सोनबरसा व औरा के पांच युवकों की मौत के बाद गांव चीख व चीत्कार का माहौल है। मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल 10 हजार रुपये एवं कबीर अंत्येष्टि के तहत पंद्रह सौ रुपये दिए गए हैं।
घटनास्थल पर विधायक सुनीता सिंह चौहान, जदयू नेता राणा रणधीर सिंह चौहान,बेलसंड नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र झा, मुखिया भानू पासवान, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, पंसस बच्चा प्रसाद सिंह, विश्वंभरपुर के पैक्स अध्यक्ष दिनेश साह सहित मुखिया अरविन्द कुमार समेत आसपास के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इधर,शिवहर-पिपराही स्टेट हाईवे 54 पर मेसौढ़ा गांव के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से अम्बा कला नंदलाल गिरि की मौत हो गई। पूर्वी चंपारण के थाना क्षेत्र के राजापुर मठिया चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर ट्रक पलटने से चालक सुनील यादव की मौत हो गई। मधुबनी के दसलाख चौक के निकट रेलवे कैंपस स्थित बस स्टैंड में सवारी टैक्सी से कुचलकर दानापुर गांव के रामचलित्तर शर्मा की मौत हो गई। समस्तीपुर के विद्यापतिनगर-महनार मुख्य पथ पर पिकअप वैन की चपेट में आने से नजबुल खातून ने दम तोड़ दिया। वहीं मुजफ्फरपुर के तुर्की ओपी के एनएच 77 स्थित मधौल के समीप हाइवा की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक वैशाली जिला अंतर्गत भगवानपुर थाना के सहथा गांव का निवासी राकेश कुमार श्रीवास्तव (35 वर्ष) बताया गया है। हाइवा गैमन इंडिया का बताया गया है।

No comments:

Post a Comment