Wednesday, 23 January 2013

जदयू का सांगठनिक चुनाव पूर्ण

बेलसंड। प्रखंड में जदयू का पंचायत स्तरीय सांगठनिक चुनाव पूर्ण हो गया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नागेन्द्र झा ने सभी पंचायतों में अध्यक्ष व डेलीगेट के निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया। निर्वाचन में डुमरा पंचायत से अरुण कुमार सिंह, नगर पंचायत बेलसंड से श्याम बाबू प्रसाद, पताही पंचायत से मोती साह, रूपौली पंचायत से वृजनंदन राय, जाफरपुर पंचायत से मो. जाहीर, लोहासी पंचायत से ब्रव0161ादेव राय, पंचनौर पंचायत से मो. सहरूद्दीन अंसारी, भंडारी पंचायत से लक्ष्मी पटेल, चंदौली पंचायत से मो. मेराज व कंसार पंचायत से इन्द्र नंदन झा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उधर परसौनी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के जद यू का संगठनात्मक चुनाव संपन्न हो गया है। चुनाव प्रभारी राजेश कुमार व पर्यवेक्षक धीरेन्द्र पटेल द्वारा पंचायत पर्यवेक्षकों के देखरेख में संगठन का चुनाव कराया गया है। परसौनी मैलवार पंचायत के अध्यक्ष पद पर बैद्यनाथ ठाकुर व डेलीगेट पद पर संतोष साह व मुमताज हुसैन चूने गए है। परसौनी खिरोधर से अध्यक्ष प्रमोद पटेल, डेलीगेट शत्रुध्न झा व सैरूल हुसैन, कठोर पंचायत से अध्यक्ष विन्देश्वर राय, डेलीगेट रूपजी पांडेय व राम बालक राय, गिसारा से अध्यक्ष महेन्द्र साह, डेलीगेट विनय साह व मो. इस्लाम अंसारी, देमा से अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, डेलीगेट अमित कुमार सिंह व दीपक कुमार पासवान, मदनपुर से अध्यक्ष भोला साह, डेलीगेट रामानुज सिंह, सुमित्र देवी तथा परशुरामपुर पंचायत से राजेन्द्र दास अध्यक्ष व डेलीगेट सदस्य के रूप में हरि नारायण सिंह व शंकर राय को निर्वाचित घोषित किया गया है।

No comments:

Post a Comment