Wednesday 23 January 2013

बिजली आपूर्ति की स्थिति होगी बेहतर : डीएम

बेलसंड। जिले में विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए डीएम डा. प्रतिमा एसके वर्मा ने कार्यपालक अभियंता को कड़े निर्देश दिए है। शहर में विद्युत आपूर्ति की स्थिति बेहतर करने के लिए डीएम ने विभाग को आग्रह पत्र भेजने की बात कही है। समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि जिले में विद्युत आपूर्ति में सुधार होनी चाहिए। इसके लिए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि जले ट्रांसफार्मर की सूची बनाएं और इसे एक अभियान के तहत नए ट्रांसफार्मर लगाए। उन्होंने बिजली के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई का भी निर्देश दिया। जिला निलाम पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बड़े बकायेदारों के विरुद्ध निलामवाद दायर करे। नलकूप विभाग के कार्यपालक अभियंता को सभी नलकूपों की भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला कृषि पदाधिकारी को शत प्रतिशत कृषि यांत्रिकरण का लक्ष्य पुरा करने का निर्देश दिया। जिला उद्यान पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि उपलब्ध राशि को खर्च करे और लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराएं। ताकि जांच करायी जा सके। वही भू-जल सिंचाई योजना व केसीसी के लक्ष्य प्राप्ति को लेकर डीडीसी को निर्देश दिया गया। मौके पर डीडीसी मनोज कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद समेत कई अधिकारी मौजूद थे। विधि-व्यवस्था के मद्देनजर बगैर अनुमति के लाउड स्पीकर बजाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। विधि-व्यवस्था में खलल डालने वाले को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान डीएम डा. प्रतिमा एसके वर्मा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है। कहा है कि 107 की कार्रवाई करे एवं एक लाख की राशि से कम का बांड पत्र न ले। सामन्य स्थिति में बांड पत्र की राशि 50 हजार से कम नही होनी चाहिए। डीएम ने विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी बीडीओ को संबंधित थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर संवेदनशील स्थलों को चयनित करने एवं सर्तकता बरतने का निर्देश दिया है। इसके तहत आगामी सरस्वती पुजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित कर स्थानीय स्तर पर उत्पन्न समस्याओं का निदान करने को कहा। किसी भी स्थिति में जिला बदर व सीसीए की कार्रवाई में कोताही नही बरती जाएगी। सरस्वती पुजा को लेकर मूर्ति स्थापित होने वाली सभी जगहों की जानकारी थानाध्यक्ष, बीडीओ व सीओ को लेनी होगी। डीएम ने अधिकारियों को मूर्ति स्थापित होने वाले स्थलों पर पैनी नजर रखने एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहत्र्ता शिवदानी सिंह, उप विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह, सदर एसडीओ राजेश कुमार, बेलसंड एसडीओ डा. विद्यानंद सिंह, पुपरी एसडीओ उज्जवल कुमार, डीसीएलआर राकेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment