Tuesday 29 January 2013

शान से लहराया तिरंगा

बेलसंड। गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर पूरा शहर तिरंगे के रंग में सराबोर हो गया। देशभक्ति गीतों की आवाजें और हर चेहरे पर खुशियां। जलेबी की दुकानों में लंबी-लंबी कतारें और बैलून की दुकानों पर भी कुछ ऐसा ही माहौल। देश के साथ राज्य और शहर भी गणतंत्र पर्व मना रहा था। बेलसंड नगर पंचायत में मुख्य पार्षद नागेंद्र झा ने नगर पंचायत कार्यालय में झंडोत्तोलन किया और पुलिसकर्मियों की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्य पार्षद ने बच्चों को अपने हाथों में से जलेबियां खिलाई और उन्हें पढ़ लिख कर समाज के जिम्मेदार नागरिक बनने का आशीर्वाद दिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेलसंड वासियों को शुभकामना देते हुए मुख्य पार्षद ने बेलसंड मेंं सदभाव व भाईचारे का वातावरण कायम रखने और बेलसंड को विकसित शहरों की श्रेणी में खड़ा करने में भरपूर सहयोग देने के लिए लोगों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नगर प्रशासन के सार्थक पहल से बेलसंड नगर पंचायत में सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। बेलसंड नगर पंचायत बेलसंड का विकास कर उसे विकसित शहर की श्रेणी में लाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने ने कहा कि बेलसंड के चतुर्दिक विकास के लिए आवश्यक था कि शांति व्यवस्था एवं सदभाव का माहौल कायम किया जाए। नगर प्रशासन के समुचित प्रयासों से शांति व्यवस्था की स्थिति में व्यापक सुधार हुआ है और बेलसंड में विधि व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए कानून का राज्य स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि बेलसंड नगर पंचायत में अपराध पर प्रभावकारी रूप से अंकुश लगाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और अपराध की घटनाओं में लगातार कमी आ रही है। लोग भयमुक्त वातावरण में जीवन यापन कर रहे हैं। इस अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय पर सभी पार्षद,एसडीएम मौजूद थे।
वहीं, अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी डा. विद्यानंद सिंह ने प्रखंड कार्यालय बेलसंड में प्रमुख अनिल कुमार गुप्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी डा. केसी मिश्र, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ प्रतिभा कुमारी, भारतीय स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक रवि शंकर प्रसाद, बेलसंड थाना में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, निबंधन कार्यालय में डा. विद्यानंद सिंह, कोठी चौक स्थित मुसहर टोल में विफई मांझी, निजाम इंटर प्राइजेज में पूर्व सांसद अनवारूल हक, भूमि विकास बैंक बेलसंड के अध्यक्ष डा. जीके झाए राजद कार्यालय में जग्रन्नाथ रायए लोहिया आश्रम में राज मंडल राय, कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, भाजपा ग्रामीण कार्यालय में प्रवीण कुमार, भाजपा नगर कार्यालय में अध्यक्ष संदीप कुमार राय, जद यू नगर कार्यालय में अध्यक्ष श्याम बाबू प्रसाद ने शिक्षांजलि में राम निवास शर्मा, हिमालय पब्लिक स्कूल में निदेशक चंदन किशोर ने झंडोत्तोलन किया।

No comments:

Post a Comment