Friday 18 January 2013

अभियंताओं व संवेदकों को कठोर निर्देश दिए

बेलसंड। भोरहा लिंक रोड में महेन्द्र ठाकुर के घर के निकट आरसीसी पुलिया का शिलान्यास विधायक सुनीता सिंह चौहान व जदयू नेता राणा रणधीर सिंह चौहान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उक्त पुलिया का निर्माण मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत ग्रामीण कार्य प्रमंडल पुपरी द्वारा कराया जा रहा है। शिलान्यास के उपरांत एक सभा को संबोधित करते हुए राणा रणधीर सिंह चौहान ने क्षेत्र के विकास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गंभीरता पूर्वक सहयोग करने को लेकर उनके प्रति आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा कि वषरे से क्षेत्र विकास से पीछे था। अनुमंडल मुख्यालय में पुल पुलिया के अभाव में लोगों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। मुख्यमंत्री के कायरे की सराहना करते हुए उन्होंने आने वाले वषरे में क्षेत्र का पूर्ण विकास होने का आश्वासन दिया। मारर घाट में बागमती नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से व रामनगर, दयानगर समेत दर्जनों पुलों का निर्माण कराकर लोगों को दिल से दिल जोड़ने का प्रयास लगातार जारी है। चंदौली घाट पर भी शीघ्र पुल निर्माण होने की बात कही गई। श्री चौहान ने निर्माण में गुणवत्ता को लेकर अभियंताओं व संवेदकों को कठोर निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय लोगों को निर्माण कार्य की देखरेख करने का सुझाव दिया। मौके पर अभय नंदन झा, अमर नाथ सिंह, विमल कुमार चौधरी, शंभू साह, विनोद सिंह, सुजीत कुमार सिंह उर्फ प्यारे, राम दिनेश सिंह, मो. दुलारे, सुनील कुमार झा, मोती साह, शिव शंकर झा, भूप नारायण सिंह मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment