Friday 18 January 2013

पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शुरू

बेलसंड। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पिछड़ा क्षेत्र विकास निधि के तहत स्थानीय किसान भवन में प्रारंभ हुआ। इसका उद्घाटन प्रमुख अनिल कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण हेतु विषय बार चार जिला संसाधन सेवी की प्रतिनियुक्ति की गई है। पंचायत प्रतिनिधियों के क्षमता वर्धन हेतु प्रेम रंजन शर्मा, पंचायती राज का उद्भव व विकास विषय पर मिथलेश कुमार जायसवाल, जिला परिषद का स्वरूप एवं कार्य कलाप आलोक कुमार व ग्राम कचहरी उनके कार्यकलाप एवं सीमाएं जय किशोर यादव जिला परिषद की स्थायी समितियां इत्यादि विषय की जानकारी प्रशिक्षण के दौरान देंगे। प्रथम दिन 73वां संशोधन अधिनियम एवं ग्राम सभा के आयोजन एवं ग्राम सभा में संपादित किए जाने वाले कायरे के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से संध्या 4.30 बजे तक चलेगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिनिधियों को नोटबुक समेत नियमावली संबंधी तीन पुस्तक भी निशुल्क उपलब्ध कराया गया। प्रशिक्षण के मूल्यांकन के लिए यूनीसेफ के प्रतिनिधि संजीव कुमार भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में सभी 9 पंचायतों के मुखिया पंचायत समिति के सदस्य व सभी पंचायतों के वार्ड पार्षद उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment